शहीद सुखदेव के नाती विशाल नैय्यर बने हिंदू महासभा के पंजाब के अध्यक्ष

शहीद सुखदेव के पोते विशाल नैय्यर को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य और साथ ही साथ पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया है. विशाल नैय्यर ने बताया कि 21 अगस्त को उनकी ताजपोशी चंडीगढ़ में की जायेगी. इस जिम्मेदारी को वो बखूबी निभाएंगे. 

0
2049
विशाल नैय्यर.
विशाल नैय्यर.

  • लुधियाना निवासी है विशाल नैय्यर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी बनाये गये 
  • 21 अगस्त को उनकी चंडीगढ़ में की जायेगी ताजपोशी

पोल टॉक नेटवर्क | पंजाब

शहीद सुखदेव के नाती विशाल नैय्यर को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य और साथ ही साथ पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया है. विशाल नैय्यर ने बताया कि 21 अगस्त को उनकी ताजपोशी चंडीगढ़ में की जायेगी. इस जिम्मेदारी को वो बखूबी निभाएंगे.

दिल्ली में वसुंधरा, मानेसर में सचिन और जैसलमेर में पड़ी है सरकार, ‘आनंद’ में अशोक गहलोत !

16 मई को अखिल भारतीय हिंदू महासभा की बैठक हुई थी. जिसमें विशाल को यह जिम्मेदारी दी गई. पत्र में लिखा है कि पंजाब प्रदेश में टीम गठन हेतु किए गए कार्यों के संबंध में आपके द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुशंसा एवं कार्यवाही मान्य होगी. विशाल नैय्यर का कहना है कि इस जिम्मेदारी को हम आगे बढायेगे.

अंदर की बात : कलराज, मनोज के बाद लक्ष्मीकांत और नरेश चंद्र अग्रवाल का आयेगा नम्बर ?

 


Leave a Reply