WHO IS Javed Ali Khan: कौन हैं जावेद अली खान ? समाजवादी पार्टी से ये हैं ख़ास रिश्ता

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए जावेद अली खान (Javed Ali Khan) ने नामांकन किया। सपा ने डिंपल यादव और कपिल सिब्बल के नाम की भी की घोषणा

0
637
Who is Javed Ali Khan

  • जावेद अली खान को सपा भेज रही राज्यसभा 
  • सपा ने घोषित किये राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम 

पोलटॉक नेटवर्क | लखनऊ /आदित्य कुमार 

Rajya Sabha Election 2022: उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राज्यसभा के लिए दिग्गज नेता जावेद अली खान (Javed Ali Khan) को भेजने का निर्णय लिया है। अब चर्चा छिड़ गई है कि आखिर जावेद अली खान (Javed Ali Khan Rajsabha ) कौन हैं ? क्या है इनका राजनीतिक इतिहास और समाजवादीपार्टी से इनके रिश्ते कैसे रहे हैं ? जावेद अली खान के रिश्ते मुलायम सिंह यादव, राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव से भी अच्छे रिश्ते रहे हैं। ये पहले भी राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। इन्हे फिर मौका दिया जा रहा है. वहीँ डिंपल (Dimple Yadav) को भी राज्यसभा के लिए फाइनल कर दिया गया है. आइये जानते हैं इनकी पूरी कहानी। पढ़िए पोल टॉक के रिपोर्टर आदित्य गुप्ता की ये रिपोर्ट |

कौन हैं जावेद अली खान ? 

जावेद अली खान यूपी के संभल जिले के मिर्जापुर नसरुल्लापुर के रहने वाले हैं। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से एमए इन पॉलिटिकल साइंस और ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। छात्र जीवन से ही उनका रुझान राजनीति में था। वे जामिया मिलिया इस्लामिया छात्र संघ के महासचिव भी चुने गए थे। जावेद अली खान लम्बे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें 2005 में मुरादाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया। 2007 के विधानसभा चुनाव में जावेद ने ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जावेद अली खान को रामगोपाल यादव और मुलायम सिंह दोनों का करीबी माना जाता है।

पहले भी रहें हैं राज्यसभा सांसद 

जावेद अली समाजवादी पार्टी से दूसरी बार राज्यसभा जायेंगे। इससे पहले जावेद अली खान को समाजवादी पार्टी से 2014 में राज्यसभा भेजा था। जावेद अली खान पहली बार 26 नवंबर 2014 से 25 नवंबर 2020 तक राज्यसभा के सांसद रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सपा जावेद अली खान को संभल से चुनावी मैदान में उतार सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ पार्टी ने डॉ. शफीकुर रहमान बर्क को संभल सीट से चुनाव लड़ाया था। जावेद अली खान अब एक बार फिर से राजयसभा में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे।


Leave a Reply