- टीवी डिबेट के दौरान नुपूर ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ की थी टिप्पणी
- केजरीवाल के खिलाफ लड़ चुकी हैं विधान सभा का चुनाव
पोल टॉक नेटवर्क | दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है. अब चर्चा है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया है. इसके पीछे की वजह साफ़ है. लेकिन नूपुर शर्मा कौन हैं यह भी पढ़ लेते हैं. पार्टी की युवा महिला चेहरा और धाकड़ नेता हैं । छात्र राजनीति से ऊपर उठकर आई हैं। नूपुर शर्मा (WHO IS NUPUR SHARMA ) का जन्म 23 अप्रैल 1985 को हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है. वहीं स्नातक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पूरी की है.
उन्होंने बीजेपी में रहकर राजनीति शुरू की और अभी तक कई तरह के पदों पर रह चुकी हैं. नूपुर शर्मा (NUPUR SHARMA) भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. दरअसल, मामला पूरा ये हैं। 27 मई को नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के डिबेट में हिस्सा लिया था. इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque Dispute) को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी. उसके बाद यूपी के कानपुर में बवाल हुआ था. टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी (Objectionable Remarks on Prophet Muhammad) कर दी थी.
इस दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित होने वाली नूपुर शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ 2015 में विधान सभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं थीं. वह दिल्ली बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य भी हैं. इसके अलावा वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( DUSU) की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. एवीबीपी की ओर से 2008 में छात्र संघ चुनाव जीतने वाली नुपुर एकमात्र उम्मीदवार थी. अब नूपुर शर्मा पार्टी से बाहर हो गई हैं.