YASIN MALIK: कहीं ख़ुशी कहीं गम: आजम खान जेल से बाहर, यासीन मलिक को होगी सजा ?

मलिक पर 25 मई को सजा की सुनवाई होगी। कश्मीर फाइल्स (kashmir files) मूवी आने के बाद से यासीन मलिक (YASHIN MALIK) चर्चा में बना है. इन दोनों खबरों का अपना अपना महत्व है. आइये है क्या है पूरी कहानी |

0
416
yasin-azam-khan
yasin-azam-khan

  • सपा विधायक आजमखान 2 साल बाद जेल से आएंगे बाहर
  • कश्मीर के अलगवादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, 25 को सुनाई जाएगी सजा

पोल टॉक नेटवर्क | नई दिल्ली

समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के विधायक आजम खान (sp-mla-azam-khan) को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) से राहत मिली है। अब उनका जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो गया है. समाजवादी पार्टी (samajwadi party) में ख़ुशी की लहर है तो वहीं कश्मीर ( kashmir) के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को NIA COURT ने दोषी पाया है. मलिक पर 25 मई को सजा की सुनवाई होगी। कश्मीर फाइल्स (kashmir files) मूवी आने के बाद से यासीन मलिक (YASHIN MALIK) चर्चा में बना है. इन दोनों खबरों का अपना अपना महत्व है. आइये है क्या है पूरी कहानी |

ये था आजम खान का मामला ? 

जेल में रहते हुए यूपी के रामपुर से विधायक चुने गए आजम खान फरवरी, 2020 से जेल में बंद है. उनके ऊपर लगभग 90 आपराधिक केस है. यह केस यूपी पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियों ने भी दर्ज किए हैं. उनकी याचिका में बताया गया था कि 86 मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है. लेकिन हाई कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर से एक मामले में जमानत पर आदेश सुरक्षित रखा हुआ है. कई बार आवेदन देने के बावजूद आदेश नहीं दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 5 महीने से जमानत पर आदेश न आने को न्यायिक प्रक्रिया का मज़ाक बताया था. आखिरकार, 10 मई को हाई कोर्ट ने ज़मानत के लिए बचे आखिरी मामले में भी आज़म को अर्ज़ी स्वीकार कर ली. यह मामला ‘शत्रु संपत्ति’ पर अवैध कब्जे का था.

यासीन को हो सकती है ये सजा

जिन धाराओं में यासीन के खिलाफ मामला दर्ज है, ऐसे में उसको अधिकतम आजीवान कारावास की सजा मिल सकती है. यासीन मलिक कश्मीर की राजनीति में सक्रिय रहा है. युवाओं को भड़काने में उसका अहम हाथ माना जाता है.यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़ा है. 2019 में केंद्र सरकार ने JKLF पर प्रतिबंध लगा दिया था. वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है. यासीन मलिक पर 1990 में एयरफोर्स के 4 जवानों की हत्या का आरोप है, जिसे उसने स्वीकारा था. उस पर मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण का आरोप लगे हैं.


Leave a Reply