कहते हैं कर्म से बड़ा कुछ नहीं होता है. और अगर आप का कर्म सामाजिक है तो वो और भी बड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ भी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया. 89 साल के आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था और उनकी हालत गंभीर थी.
पालघर : मारने वालों में 9 बच्चे भी शामिल, कुल 110 लोग हिरासत में, गृह मंत्री ने बताया था 101 !

ये लेटर जारी किया है
योगी ने अपने लेटर में यह लिखा है ‘ अपने पूज्प पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुःख एव शोक है. वे मेरे पुर्वाश्रम के जन्मदाता हैं.. जीवन में इमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निःस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया है. अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी.परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को यूपी की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यवोध के कारण मैं न कर सका. कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूँ. पूज्यनीय माँ, पुर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें. पूज्य पिता की स्मृतियों को कोटि कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. लॉक डाउन के बाढ़ दर्शनार्थ आऊंगा. ‘
पालघर : जूना अखाड़े के साथ आये योगी, CM योगी ने उद्धव ठाकरे से की कठोर कार्रवाई की मांग
मायावती और अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
‘ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनन्द सिंह बिष्ट की इलाज के दौरान आज दिल्ली के एम्स में हुई मौत की खबर अति-दुःखद। कुदरत इनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’ मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि! ‘ अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी