लाकडाउन (corona virus) के दौरान दिल्ली से बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के मजदूर निकल पड़े थे. कुछ सडकों पर पैदल और कुछ साइकिल से. मगर बाद में योगी सरकार (yogi adityanath) ने बस लगाकर उन्हें लिफ्ट किया था. अब ज़रा जानते है कि वो लोग क्या कर रहे हैं जो बिहार (bihar) और यूपी (up) के लिए निकले थे. जिन्हें यूपी में सरकार ने रुकवाया है उन्हें क्या सुविधा मिल रही है. वो वहां पर क्या कर रहे हैं. आइये जानते उनके बारे में. किस तरह से सरकार इनके लिए काम कर रही है.
भारत ने इन 13 देशों को भेजी ‘संजीवनीबूटी’ की बड़ी खेप
मुरादाबाद में कर रहे योगा
बिहार के बड़ी संख्या में मजदूर दिल्ली से निकले थे. उन्हें मुरादाबाद (moradabaad ) में रोका गया है. गाँधी नगर पब्लिक स्कूल में रुए हुए लोगों को भोजन और रहने के साथ ही साथ योग भी कराया जा रहा है. उसी में रुके हुए बिहार के रोशन कुमार ने बताया कि वो सभी बिहार जा रहे थे मगर उन्हें सरकार ने यहाँ रोका है. उन्होंने कहा कि लाकडाउन (lockdown) में सोशल गैपिंग (gaping) के महत्व को हम समझ रहे हैं. यहाँ पर भोजन और रहने की विशेष बातें बताई जा रही है .
यह किसान ग्रामीणों को फ्री में दे रहा सब्जी और यहाँ से पुलिस जवान को जा रही है चाय और नाश्ता
उत्तर प्रदेश और बिहार में बढ़ रहे कोरोना के केस
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहाँ पर अब केस बढ़ रहे है. वैसे यहा की जनसंख्या के हिसाब से कम माना जा रहा है. अभी तक यूपी में 432 मामले मिले हैं. जिनमे से 32 ठीक हुए हैं और 4 की मौत हो चुकी है. बिहार में 60 नए मामले आये है जिनमें से एक की मौत हुई है. और कोई भी ठीक नहीं हुआ है.
चित्रकूट में हजारों जरुरतमंद लोगों के लिए ‘दयालु’ बने कमिश्नर गौरव