- राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर हिमालय परिवार द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
- हमें यदि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है तो हमें मां मातृभूमि और राष्ट्रीयता के भावों को सर्वोपरि मानना होगा
पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर
जन उपयोगी भवन शास्त्री नगर जयपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस ( स्वामी विवेकानंद जयंती ) के पावन अवसर पर हिमालय परिवार द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में हिमालय परिवार के पदाधिकारियों द्वारा मंचासीन अतिथियों का साफा व शाल पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ शैलेंद्र जी जयपुर प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिवस हमें न सिर्फ आज, अपितु युगो-युगो तक भारत के स्वाभिमान को याद दिलाने वाला दिवस है। जिस महान व्यक्तित्व के नाम पर आज यह जयंती मनाई जा रही है, एक युवा सन्यासी के रूप में उन्होंने विश्व में भारत की सनातन संस्कृति और वैदिक सभ्यता को स्थापित कर वसुधैव कुटुंबकम का विचार दिया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस पंकज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है। आज विश्व में सर्वाधिक युवा ऊर्जा वाला देश भारत आज विश्व गुरु बनने की राह में अग्रसर है। भारत का युवा निरंतर अपने सकारात्मक प्रयासों से विश्व के विभिन्न शक्तिशाली संस्थाओं में तिरंगे और भारत गौरव का परचम लहरा रहा है ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंद्रेश केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें छुआछूत और भेदभाव के भावों को ह्रदय से खत्म करना होगा। भगवान राम और शबरी के उदाहरण को देते हुए उन्होंने कहा कि राम के वनवास काल में जब वह शबरी के पास पहुंचे तो शबरी के द्वारा दिए गए झूठे बेर राम ने ग्रहण किए तो आज युगों युगों तक मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जयकार होती है। हमें यदि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है तो हमें मां मातृभूमि और राष्ट्रीयता के भावों को सर्वोपरि मानना होगा ग्रहण करना होगा और आंतरिक जोश के साथ समाज को दिशा देनी होगी ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि सिद्धार्थ द्वारा स्वामी विवेकानंद व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया साथ ही रणजीत सिंह सोडाला प्रदेश अध्यक्ष रावना राजपूत समाज के द्वारा आभार और धन्यवाद प्रकट किया गया। कार्यक्रम संयोजन राजकुलदीप जी द्वारा और कार्यक्रम का संचालन आँचल अवाना जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में दिलबाग सिंह राष्ट्रीय महामंत्री हिमालय परिवार, नरेंद्र शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,युवा लेखक स्वप्निल कुलश्रेष्ठ स्वाभाविक व शिक्षा, साहित्य, प्रशासन, पुलिस, उद्योग, व्यापार, वाणिज्य,मीडिया जगत के गणमान्य श्रोतागण उपस्थित थे ।