युवा कांग्रेस अपने स्थापना दिवस पर चलाएगी ‘रोजगार दो ‘ अभियान : आयुष

भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कल (9 अगस्त) को प्रदेश भर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों द्वारा सोशल मीडिया पर "रोजगार दो" अभियान चलाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए राजस्थान युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज ने बताया कि भारत में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं।

0
2349
आयुष भरद्वाज, राजस्थान युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया.
आयुष भरद्वाज, राजस्थान युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया.

  • 9 अगस्त को है स्थापना दिवस, हुई पूरी तैयारी
  • राजस्थान युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर

भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कल (9 अगस्त) को प्रदेश भर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर “रोजगार दो” अभियान चलाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए राजस्थान युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज ने बताया कि भारत में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं।

"रोजगार दो"
रोजगार दो का पोस्टर .

मोदी नहीं योगी के लिए चुनौती बन रहे थे मनोज सिन्हा ! ये हैं पूरी कहानी ?

प्रतिवर्ष, 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार को यूँ तो 6 साल के हिसाब से 12 करोड़ नए युवाओं को रोजगार देना था। मगर इनके कोरोना कुप्रबंधन से ही 12 करोड़ युवाओं का मौजूदा रोजगार का साधन तक छीन गया है। केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से इस कदर भाग रही है कि इससे हताश युवा आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हैं। रोजगार दो अभियान के माध्यम से युवा कांग्रेस केंद्र सरकार ने निम्न मांग करती है.

कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर किया जायेगा शिफ्ट, चार्टर प्लेन से होंगे रवाना , दो रिसॉर्ट बुक !

1. विभिन्न सरकारी विभागों के खाली पद तुरंत भरे जाएं।
2. रेलवे एवं अन्य सरकारी संस्थाओं का निजीकरण तुरंत बंद हो।
3. कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद दी जाए।
4. सरकारी विभागों में खत्म किए जा रहे पदों पर रोक लगे।
5. कोर्ट केसों में अटकी हुई सरकारी भर्तियों पर तुरंत कार्यवाही हो।

RAJASTHAN के विस अध्यक्ष सीपी जोशी का BJP ने माँगा इस्तीफा


Leave a Reply