संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
कोरोना महामारी का असर पूरी दुनिया पर है. कोरोना का सामना करने के लिए मास्क और सैनिटाइजर की अत्यंत जरूरत है. ऐसे में सभी लोगों को मास्क मिल सके सरकार काम कर रही है. लेकिन कई सारे संगठन भी इस दिशा में काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय यूथ कांग्रेस (youth congress) भी काम कर रही है. भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बताया कि हमारा लक्ष्य है पूरे भारत में एक करोड़ मास्क बनाकर बाँटने का. इस पर लगातार काम भी चल रहा है. बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के लोग अपने कार्यालय पर टेलरों से मास्क बनवा रहे है. इसमें हजारों टेलर काम कर रहे हैं. श्रीनिवास ने बताया कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर 3 लाख से अधिक मास्क बांटा गया है.
आतिफ रशीद की रसोई से महीने भर से हजारों लोगों को मिल रहा भोजन
प्रवासी मजदूरों को मिल जायेगा काम
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (youth congress) का कहना है कि जो मजदूर घर नहीं जा पाए हैं उन्हें काम भी मिल जा रहा है. जो मास्क बना रहे है. इसी काम से ही बड़ी संख्या में टेलर्स को काम मिल गया है. जो खाली बैठे थे. इस हिसाब से कुल हजारों टेलरों को काम मिल गया है. केवल दिल्ली कार्यालय में ही 15 टेलर काम कर रहे हैं. जो लगभग 20 दिनों से ऐसा कर रहे हैं. लगातार ऐसा काम कर रहे हैं. हम सभी को मास्क देना चाहते है. लगातार इस तरह से पूरे भारत में काम चल रहा है. एक करोड़ मास्क बन जायेगा और सभी की मास्क मिल जायेगा.
…ताकि कोई बिना मास्क के न रहे
राजस्थान यूथ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज ने बताया कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार ‘मास्क पहनो इंडिया‘ कैम्पेन शुरू हुआ है. जिसके तहत राजस्थान में भी कार्य हो रहा है. हमारा लक्ष्य है कि प्रथम फेज में आपातकालीन सेवा वाला कोई व्यक्ति बिना मास्क के न रहे. दूसरे फेज में सभी जरूरतमंद व्यक्ति को मास्क मिल जाये. कोई व्यक्ति बिना मास्क के न रहे इसपर काम चल रहा है.