- गाँधी जयंती 2 अक्टूबर पर जयपुर के गांधी सर्किल पर हुआ कार्यक्रम
- देश में अनप्लांड तरीके से लॉकडाउन करना नुकसानदेह
पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर
गांधी सर्किल पर केंद्र सरकार की किसान, युवा, दलित, महिला विरोधी नीतियों, एवं यूपी पुलिस द्वारा श्री राहुल गाँधी से दुर्व्यवहार के विरुद्ध किसान सत्याग्रह एक दिवसीय उपवास रखा गया| जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में असंगठित क्षेत्र का हिस्सा 50 फ़ीसदी है जिसे मोदी सरकार चरणबद्ध तरीके से तबाह कर रही है. पहले नोटबंदी फिर गलत तरीके से लगाई गई जीएसटी, फिर अनप्लांड तरीके से किया गया लॉकडाउन और आखिर में अब कृषि क्षेत्र के लिए लाए गए यह बिल आने वाले समय में देश के असंगठित क्षेत्र को पूरी तरह तबाह कर देंगे ।
अनाथों के नाथ हैं अच्युत सामंत, देवदूत बन की कोरोना पीड़ितों की सेवा
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का यह बिल अंग्रेजों द्वारा पूर्व में लाए गए इंडिगो फार्मिंग से प्रेरित है और इससे केवल किसान आने वाले समय में बंधुआ मजदूर बन जाएंगे तथा खेती पर पूरा नियंत्रण चंद उद्योगपतियों के हाथ में आ जाएगा।
OMG, करोड़ों चीनी निकले अपने घरों से बाहर, अरबों की कमाई
कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा, एआईसीसी सदस्य जसवंत गुर्जर, पूर्व पीसीसी सचिव विजय जांगिड़, प्रदेश युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज, एडवोकेट बाबूलाल चौधरी, सीताराम किसानिया, चंद्र प्रकाश, अशोक शर्मा उपस्थित रहे।
दीपावली से पूर्व पूरे हो जयपुर हैरिटेज बाजारों में स्मार्ट सिटी के कार्य : सांसद बोहरा