- हाथीपोल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची रैली जहां यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने किया संबोधित
- सभी विधानसभा क्षेत्रों से करीब 50 से ज्यादा ट्रैक्टर के साथ बड़ी संख्या में किसान हुए शामिल
पोल टॉक नेटवर्क | उदयपुर
केन्द्र सरकार की ओर से हाल ही में पारित किए गए किसान विरोधी बिलों को लेकर यूथ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी के तहत राजस्थान में भी किसान विरोधी बिलों के विरुद्ध उदयपुर में बुधवार को ट्रेक्टर रैली का आगाज हुआ। रैली को मोहता पार्क से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एवं प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में उदयपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से करीब 50 से ज्यादा ट्रेक्टरों के साथ बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
देश के असंगठित क्षेत्र को पूरी तरह तबाह कर रही मोदी सरकार : आयुष भारद्वाज
किसानों और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिल का विरोध करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद रैली हाथीपोल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने संबोधित करते हुए कहा कि “युवा कांग्रेस किसानों के हितों के लिए सदैव खड़ी है। जहां भी किसानों के अहित की बात होगी हम वहां विरोध करेंगे।” उन्होंने कहा कि केन्द्र की मौजूदा मोदी सरकार किसानों के विरोध में फैसले ले रही है। भोले—भाले किसानों को बिल को लेकर भ्रमित किया जा रहा है।
शिक्षा आन्दोलन : दिल्ली के जंतर-मंतर पर 11 को सुबह 11 बजे से ‘आमरण तप’
इसके पश्चात यूथ कांग्रेस की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर बिलों को वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अब्राहम रॉय मणि, राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा , मंजू तोंगड, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रघुवीर मीणा, लालसिंह झाला, मांगीलाल गरासिया, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गौरव श्रीमाली, उदयपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु चौधरी सहित प्रदेश एवं पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।