यूथ कांग्रेस में बड़ा बदलाव, डॉ० पलक वर्मा प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी नियुक्त

कांग्रेस पार्टी के यूथ विंग में बुधवार को कई बदलाव किये गये. युवा कांग्रेस के अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे श्रीनिवास बीवी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

0
1807
डॉ० पलक वर्मा
डॉ० पलक वर्मा

  • श्रीनिवास बीवी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त 
  • राजस्थान में मंजू तोंगड एवं मिथहेंद्र सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किया

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर  

कांग्रेस पार्टी के यूथ विंग में बुधवार को कई बदलाव किये गये. युवा कांग्रेस के अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे श्रीनिवास बीवी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं राजस्थान के यूथ कांग्रेस में बदलाव किये गये हैं. राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बदलाव किया है।

इसी कड़ी में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव डॉ० पलक वर्मा को राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी एवं मंजू तोंगड एवं मिथहेंद्र सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। डॉ० वर्मा ने नवीन ज़िम्मेदारी के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए, संगठन का विस्तार कर कांग्रेस की “एकता में श्रेष्ठता” की विचारधारा के विस्तार को अपनी प्राथमिकता बताया है।





Leave a Reply