हमारे बारे में जानिए।
PT MEDIA HOUSE द्वारा यह वेबसाइट संचालित है। जिसमें दो यूट्यूब चैनल भी चल रहे है।
संस्थापक सम्पादक के बारे में
संतोष कुमार पांडेय ( Santosh Kumar Pandey ) इसके संस्थापक सम्पादक हैं। जिन्होंने भारत के कई राज्यों में बड़े मीडिया हाउस में रिपोर्टिंग और डेस्क पर लम्बे समय तक काम किया है। एमएएमसी (Master Of Mass Communication) की पढ़ाई करने के बाद साल 2009 में नोएडा, साल 2010 में देहरादून में हिदुस्थान समाचार एजेंसी में संवाददाता, लखनऊ के वॉयस ऑफ़ लखनऊ में डेस्क और वाराणसी में जनसन्देश टाइम्स में डेस्क पर काम किया। वहीँ, मध्यप्रदेश के सतना जिले में मध्यप्रदेश जनसंदेश में साल 2014 तक सिटी डेस्क की जिम्मेदारी संभाली। उसके बाद दैनिक भास्कर के हरियाणा यूनिट में ‘एग्रो भास्कर’, राजस्थान पत्रिका के जयपुर में काम किया। पत्रिका के डिजिटल के लिए लखनऊ और आगरा में काम किया। रामोजीराव फिल्म सिटी हैदराबाद के ईटीवी भारत में डेस्क पर काम किया। दैनिक भास्कर बिहार की मुजफ्फरपुर यूनिट में सेटेलाइट इंचार्ज के रूप जिम्मेदारी निभाई। साल 2022 से 25 तक राजस्थान में एबीपी नेटवर्क के एबीपी लाइव को लीड किया। इन 15 सालों की पत्रकारिता में टीवी, प्रिंट और डिजिटल की बारीकियों को बखूबी सीखने की कोशिश रही है।