पोलटॉक नेटवर्क | नई दिल्ली
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta ) को जन सुनवाई के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता अपने सरकारी आवास पर जन सुनवाई कर रही थीं। इस बीच एक युवक ने उनपर थप्पड़ बरसा दिया। हालांकि, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली की सीएम को उस युवक ने गिराकर मारने की कोशिश की थी। हालाँकि, अब सीएम रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta ) ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर को डालकर संदेश दिया है। लेकिन, क्या आपको पता है कि दिल्ली की सीएम से पहले कई और सीएम जनता के थप्पड़ खा चुके हैं। आइये पढ़िए ये ख़ास रिपोर्ट।
Rajasthan Politics: CM भजनलाल शर्मा की दिल्ली यात्रा ने किया कमाल, इन योजनाओं से होगी विकास की उड़ान
पंजाब के सीएम दरबारा सिंह
जनवरी 1982 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दरबारा सिंह (cm Darbara Singh) को एक ऐतिहासिक समारोह के दौरान एक विशेष योग्यता वाले शिक्षक ने थप्पड़ मारा दिया था। थप्पड़ इतना तेज था कि उनकी पगड़ी गिर गई थी। यह घटना कॉलेज के मंच पर हुई। जिसके बाद वहां के मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया।
हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
फरवरी 2014 में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra singh hooda) पर पानीपत जिले में एक रोड शो के दौरान युवक ने भीड़ में घुसकर थप्पड़ मार दिया। जानकारी के अनुसार थप्पड़ मारने वाला युवक रोजगार न पाने से नाराज था। राज्य में नौकरी न मिल पाने को लेकर अपने गुस्से का इजहार करने के लिए उसने मुख्यमंत्री के साथ बदसुलूकी की थी। उस समय हुड्डा एक खुली जीप में सवार थे। युवक को हिरासत में लिया गया था।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
एक अप्रैल 2014 को एक रोड शो के दौरान दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को थप्पड़ मारा गया था। वहीँ दूसरी बार भी मई 2019 में दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक रोड शो के दौरान फिर से उन्हें थप्पड़ मारा गया। दरअसल, उस समय केजरीवाल दिल्ली के किराड़ी इलाके में आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट राखी बिडलान के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। तभी ऑटो ड्राइवर फूल माला लेकर उनकी कार के बोनट पर चढ़ा। इसने पहले केजरीवाल को माला पहनाई और फिर तमाचा मार दिया।