JAGDEEP DHANKHAR : पूर्व-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का खुलासा

Publish On:August 25, 2025
JAGDEEP DHANKHAR AMIT SHAH

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह ने बात कही है। इसलिए इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

संतोष कुमार पांडेय। जयपुर

पूर्व-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (JAGDEEP DHANKHAR ) के इस्तीफे पर आज एक इंटरव्यू में देश के गृहमंत्री ने अमित शाह (AMIT SHAH) ने कहा कि इस्तीफे के पीछे कोई बड़ी वजह नहीं है। इस्तीफे की बात को ज्यादा खींचना नहीं चाहिए। उन्होंने सरक़ार के मंत्री, प्रधानमंत्री सभी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद दिया है। जब यह सवाल किया गया है कि धनखड़ कहा है ? हाऊस अरेस्ट तो नहीं है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।

विपक्ष के आरोप को ही सवाल नहीं बना लेना चाहिये। उन्होंने अपने उपराष्ट्रपति के कार्यकाल में संविधान के हिसाब से अच्छा काम किया है। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर खुद इस्तीफा दिया है। अमित शाह के इस जवाब से कई और सवाल उठने लगे हैं। पढ़िए ये ख़ास रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें: आपदा प्रभावितों को देख CM Pushkar Singh Dhami ने रुकवाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे

जगदीप धनखड़ के बारे में

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ( JAGDEEP DHANKHAR ) राजस्थान में झुंझुनूं जिले के किठाना गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1989 में जनता दल के साथ की थी। वे झुंझुनू से लोकसभा सांसद बने और तब के प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हुए, और फिर 2003 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ गए। उनकी छवि एक पढ़े-लिखे, सख्त लेकिन संवैधानिक ढांचे के भीतर रहने वाले नेता की रही है।

Anna Hazare Movement: जब अन्ना हजारे को गाँधी जैसा देखने को मिला…क्यों चुप हो गए !

इस्तीफे के बाद से उठ रहे सवाल ?

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ( JAGDEEP DHANKHAR ) ने जिस तरह से देर रात में इस्तीफा दिया। उससे कई सवाल उठ रहे हैं। हर कोई इस्तीफे के पीछे की का सच जानना चाह रहा है। ऐसे में जब खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने खुद साफ़ साफ़ इसपर अपनी बात रख दी है। फिर भी विपक्ष अभी कई सवाल कर रहा है। जगदीप धनखड़ ने अभी कुछ नहीं कहा है। अभी तो उनकी बातें सामने आएगी तो बहुत कुछ तस्वीर साफ़ हो जाएगी।

Rajasthan Bjp List : अध्यक्ष ने जारी की पदाधिकारियों की लिस्ट, 35 लोगों को मिली जिम्मेदारी