केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इसमें लीडरशीप और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल संगठनात्मक काम को देख रहे है।
संतोष कुमार पांडेय | जयपुर
देश में वन इलेक्शन वन नेशन (One Nation One Election) का काम तेजी से चल रहा है। जिसे लेकर खूब मेहनत की जा रही है। वहीं अब इसके साथ ही एक और काम किया जा रहा है। जिसकी भनक किसी दूसरे दल को नहीं लगने दिया जा रहा है। ये वो काम है जो पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
जिसकी कमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने संभाल ली है। अब सुनील बंसल इसी सिलसिले में 30 अगस्त को जयपुर आने वाले हैं। बड़े रोचक तरीके से युवाओं का चयन किया जा रहा है। उसके लिए ग्राउंड पर जोरदार मेहनत चल रही है। इसकी पूरी निगरानी के लिए टीम बना दी गई है। पढ़िए ये ख़ास रिपोर्ट।
पीएम ने किया था एलान
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2024 को दिल्ली के लालकिले से एलान किया था राजनीति में एक लाख ऐसे युवाओं को लाना है। जिनके परिवार या रिश्तेदार राजनीति से न जुड़े हो। उन्होंने कहा था कि उनके (युवाओं के) माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-चाची, भतीजे कभी भी किसी भी पीढ़ी में राजनीति में नहीं रहे, हमें ऐसे प्रतिभाशाली युवा का जरूरत है। चाहे वह पंचायत के लिए हो, नगरपालिका, जिला परिषद या विधानसभा या लोकसभा। उनके परिवार को कोई राजनीतिक इतिहास न हो। इससे जातिवाद और वंशवाद की राजनीति से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Anna Hazare Movement: जब अन्ना हजारे को गाँधी जैसा देखने को मिला…क्यों चुप हो गए !
क्या है तैयारी ?
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इसमें लीडरशीप और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल संगठनात्मक काम को देख रहे है। One Nation One Election के कार्यक्रम के लिए जयपुर में 30 अगस्त को सुनील बंसल युवाओं की एक बड़ी बैठक लेंगे। जिसमें प्रदेशभर से एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ता और पूर्व पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके लिए कई बार बैठक हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : Parivarvad In Rajasthan Politics : 8 लोकसभा MP बड़े परिवारवाद वाले, बाकी भी कम नहीं
एबीवीपी के उन लोगों को शामिल किया जा जाएगा। जिनकी उम्र 35 से कम होगी और जिन्होंने एबीवीपी के टिकट पर कॉलेज, विश्वविद्यालय का चुनाव लड़ा होगा। वर्ष 2010-2025 तक के बीच का समय काउंट किया जाएगा।