Mbc नेता Vijay Bainsla ने कहा-राजनीति में युवाओं जगह मिलनी चाहिए ? विकास का मॉडल बदल रहा

Publish On:August 20, 2025
Vijay Bainsla

संतोष कुमार पांडेय। जयपुर

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला (vijay Bainsla ) ने कहा कि युवाओं को राजनीति में जगह नहीं मिल रही है। उन्हें जगह देनी चाहिए। युवाओं को अभी संघर्ष करनी पड़ रही है। युवाओं को खुद सेंधमारी करनी पड़ी है। विजय बैंसला ने राजस्थान की राजनीति पर खुलकर बात की है। पढ़िए ये ख़ास इंटरव्यू सिर्फ पोल टॉक पर।

  • सवाल : अभी विजय बैंसला क्या कर रहे हैं ?

जवाब : देखिये, हमारे लिए केवल राजनीति ही सबकुछ नहीं है। हम सब जगह सबके साथ काम कर रहे हैं। रोजमर्रा की जो जरूरतें हैं उसके लिए संघर्षरत युवाओं के साथ खड़े हैं। उन्हें सही रास्ता मिले, जिसपर वो जा सके, उसके लिए काम कर रहे हैं। पानी और बिजली दोनों की समस्या न आये इसके लिए सिर्फ गुर्जर ही नहीं बल्कि सभी जाति के युवाओं के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। जब लक्ष्य की प्राप्ति हो जाएगी तो बता दिया जायेगा।

Uttarakhand Panchayat Election 2025 : सदन में ‘सियासी महाभारत’, विधानसभा में विपक्ष ने पटकी टेबल-फाड़े कागज

Parivarvad In Rajasthan Politics : विधानसभा में कांग्रेस से आगे भाजपा, 30 विधायक बड़े राजनीतिक परिवार से !

  • सवाल : आपने उच्च शिक्षा के बाद विदेश में लम्बे समय तक नौकरी की है। क्या उस अनुभव का लाभ यहां के युवाओं को दे पा रहे हैं ?

जवाब : हाँ, विदेश में ( vijay Bainsla ) लम्बे समय तक नौकरी किया हूँ। उस अनुभव का पूरा लाभ यहां के युवाओं को देने का प्रयास कर रहा हूँ। राजस्थान के ग्रामीण युवाओं को सही जानकारी दी जाए और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर किया जाय और इसके साथ ही साथ युवाओं की अच्छी मेन्टोरिंग की जानी चाहिए। देखिये ग्रामीण इलाकों में जब जाता हूँ तब देखने को मिलता है कि राशन लेने के लिए मोबाइल पर ओटीपी के लिए नेटवर्क नहीं आता है। तो वहां पर समस्या समझ आती है।

उसी तरह से देखिए झालावाड़ के स्कूल में जो हादसा हुआ वो दुखद है। हम पिछले छह साल से कहते आ रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग खराब हो चुकी है। उन्हें एक बार ठीक करा लेना चाहिए। इस तरह के संघर्ष से ग्रामीण क्षेत्र के युवा जूझ रहा है।

Vice Presidential Election : भारत के उपराष्ट्रपति पद पर दक्षिण भारत के इन राज्यों का बना दबदबा, देखिये पूरी लिस्ट

  • सवाल : सरकार का काम कैसा है ? विपक्ष के लिए क्या कहना चाहते हैं ?

जवाब : देखिये, ( vijay Bainsla ) राजस्थान में एक स्थिर सरकार काम कर रही है। बढ़िया कर रही है। विपक्ष का काम सिर्फ मुद्दे उठाना ही नहीं होना चाहिए। समझदार विपक्ष वो होता है जो सही समय पर सही मुद्दे पर उठाये। जिससे पूरी सरकार काम करे और सिस्टम काम कर पाए। राजस्थान ने देश को कई बड़े नेता दिया है। भाजपा में गुलाब चंद कटारिया, वसुंधरा राजे, ओम माथुर , सतीश पूनियां, भजनलाल शर्मा दिग्गज नेता हैं। कांग्रेस में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविन्द सिंह डोटासरा जैसे दिग्गज नेता हैं। राजनीति में पढ़े लिखे युवाओं की जो घुसपैठ हो रही है वो अच्छी बात है।

बैंसला ने कहा पूर्वी राजस्थान की माइन्स से मिलने वाले रेवन्यू को पश्चिमी राजस्थान में विकास किया जा रहा है। जबकि, पूर्वी राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र में बड़ा काम हो सकता है। जिसपर काम हो रहा है। डूब क्षेत्र हो या डांग क्षेत्र सभी जगह काम बड़ा किया जा रहा है। जो अब दिख भी रहा है। पूर्वी राजस्थान में सरकारी अस्पताल तो खुल गए लेकिन वहां पर अभी भी स्टाफ की कमी है। उसे ठीक तरीके से सही किया जाना चाहिए।

Rajasthan Congress New PCC Chief: पार्टी को नहीं मिल रहा कोई बड़ा चेहरा, सचिन या कोई दूसरे पर फंसा पेंच ? अभी और होगी देरी ?