Rajasthan Politics: CM भजनलाल शर्मा की दिल्ली यात्रा ने किया कमाल, बदलेंगे हालात

Publish On:August 21, 2025
Rajasthan-Politics-cm-bhajan-lal-sharma-delhi-tour-benefit

संतोष कुमार पांडेय | जयपुर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( cm bhajan lal sharma ) ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है। तभी से प्रदेश (Rajasthan Politics) के विकास में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। राज्यस्तरीय योजनाओं के अलावा केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी है। लेकिन पिछले दिनों सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली की लगातार यात्राएं की है। जिसमें उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राजस्थान के विकास में योजनओं की सौगात ली है। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है कि इन योजनाओं से राजस्थान को विकास की नई उड़ान मिलेगी। देखिये ये खास रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें :Vice President Of India Rajasthan: Bhairon Singh Shekhawat और Jagdeep Dhankhar उपराष्ट्रपति रहे लेकिन पूरा नहीं कर पाए कार्यकाल ?

सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

राजस्थान (Rajasthan Politics) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों तीन दिन तक दिल्ली में राजस्थान के विकास के लिए खूब मेहनत की है। वहां पर उन्होंने प्रदेश के सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्यहित के मुद्दों पर ठोस पहल की। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांसदों से आग्रह किया कि वे केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं और लंबित स्वीकृतियों को शीघ्रता से पूर्ण कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं। जयपुर मेट्रो फेज-2 को संयुक्त उपक्रम के तहत मंजूरी दिलाने के लिए केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से महत्वपूर्ण चर्चा की। जिससे कई फायदे मिले हैं।

ये भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव : Mbc Vijay Bainsla ने कहा-राजनीति में युवा घुसपैठ बढ़िया कर रहे हैं, उन्हें जगह मिलनी चाहिए ?

हाड़ौती को मिली बड़ी सौगात

केन्द्रीय मंत्रिमंडल से कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मिली स्वीकृति राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने के लिए जयपुर में आधुनिक लैंग्वेज लैब स्थापित करने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और राज्य मंत्री जयंत चौधरी से विमर्श हुआ। इसके अलावा जल परियोजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक सुधारों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई। यह यात्रा राजस्थान (Rajasthan Politics) में निवेश, रोजगार और विकास की रफ्तार को नई दिशा देने वाली साबित हुई।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Panchayat Election 2025 : सदन में ‘सियासी महाभारत’, विधानसभा में विपक्ष ने पटकी टेबल-फाड़े कागज

शिक्षा क्षेत्र में बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयास से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 3 हजार 200 करोड़ रुपये राज्य को देने के लिए सहमति प्रदान की है। इस राशि की प्रथम किस्त शीघ्र जारी करने का आश्वासन भी दिया है। मुलाकात के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने समग्र शिक्षा के तहत राज्य में शिक्षा विभाग की प्रगति, नीति एवं भविष्य में किये जाने वाले कार्य के सम्बन्ध में भी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Panchayat Election 2025 : सत्ता के सेमीफाइनल में CM पुष्कर सिंह धामी ने लगाया ‘छक्का-चौका’ ?

इस राशि से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में विभिन्न कार्य, विद्यालयों मेंं निर्माण एवं मरम्मत कार्य, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी एवं डिजीटल लैब, निपुण भारत, सामुदायिक गतिशिलता, नवाचार, समग्र शिक्षा की मॉनिटरिंग से संबंधित विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। इससे प्रदेश में शिक्षा के आधारभूत ढ़ांचे को और अधिक सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

लैंग्वेज लैब से विदेशों में रोजगार के अवसर

लैंग्वेज लैब में युवाओं को मिलने वाले विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण से उनके कौशल में बढोत्तरी होगी। यह पहल युवाओं को विदेशों के साथ ही देश में भी पर्यटन, व्यापार, आईटी, शिक्षा और सेवा क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में कारगर साबित होगी। राज्य में औद्योगिक परिदृश्य को नए आयाम देने के लिए राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष राइजिंग राजस्थान ग्लोबल निवेश समिट का आयोजन किया गया था। इस समिट के दौरान राज्य सरकार एवं विभिन्न उद्यमियों के बीच लगभग 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।