- अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं सपा नेता
- ज्ञानवापी मंदिर तोड़कर बनी तो हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए
पोलटॉक नेटवर्क | लखनऊ/आदित्य कुमार
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता रुबीना खानम (SP leader Rubina Khanum) जो अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है उन्होंने एक बार फिर एक बयान दिया है। रुबीना खानम ने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है यदि ज्ञानवापी मस्जिद मंदिर को तोड़कर बनाई गयी थी तो तो हमारे कौम को उस जमीन को हिंदू भाइयों को दे देना चाहिए। बता दें इससे पहले रुबीना खानम ने लाउडस्पीकर (loudspeaker controversy) को लेकर विवादित बयां दिया था।
ज्ञानवापी मस्जिद हिन्दुओं को दे देना चाहिए
समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना ने वीडियो जारी कर कहा कि आजकल जो यह ज्ञानवापी मस्जिद का मसला चल रहा है, यह मामला बहुत ज्यादा चारों तरफ फैला है कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है वहां प्राचीनकाल में मंदिर था। रुबीना ने आगे कहा, ‘मैं मानती हूं इस मामले में हिंदू पक्ष जो दावा कर रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद प्राचीन काल में मंदिर था और किसी शासक ने बलपूर्वक इस मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिद बनाई थी। अगर यह साबित हो जाता है तो हमारे मुस्लिम समाज, धर्म गुरु, उलेमा को जमीन हिंदू पक्ष को वापस दे देनी चाहिए।’
हिजाब पर दिया था विवादित बयान
समाजवादी पार्टी की नेत्री रुबीना ने इससे पहले हिजाब को लेकर भी बयान दिया था जो काफी चर्चा में रहा था। हिजाब को लेकर भी बयान दिया था कि यदि कोई हमारे हिजाब पर हाथ डालेगा तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि यदि बहन-बेटियों के आत्म सम्मान पर हाथ डालेंगे तो हम झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर उनके हाथ काट डालेंगे।
लाउडस्पीकर पर भी दिया विवादित बयान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी की नेत्री रूबीना खानम ने लाउडस्पीकर मामले में विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। रूबीना खानम ने कहा था कि मैं यह बताना चाहूंगी कि मुस्लिम समुदाय को छेड़ने की कोशिश न की जाए, अगर ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मोर्चा संभालेंगी और तुम्हारे मंदिरों के आगे बैठकर अपने कुरान का पाठ करेंगी। इस पर रुबीना के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज हुआ था।