LOCKDOWN : नहीं बजेगी शहनाई और मैरिज हाल रह जाएंगे उदास, अरबों रूपये का नुकसान, लाखों परिवारों पर आर्थिक संकट

इसके चलते कई सारी नई परेशानी सामने आ रही है. दरअसल, लोगों को उम्मीद थी की 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुल जाएगा.

0
1236
marriage hall
मैरिजहाल पर बड़ा असर

पूरे देश में लॉकडाउन है. इसके चलते कई सारी नई परेशानी सामने आ रही है. दरअसल, लोगों को उम्मीद थी की 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुल जाएगा. और जन जीवन सामान्य हो जायेगा. सारे क्रियाकलाप पहले की तरह ही होने लगेंगे. मगर, अब उम्मीद पर पानी फिर गया है. न तो शहनाई बजेगी और न ही मैरिज हाल में उल्लास दिखेगी. 5 अप्रैल से 15 मई तक का शादी-विवाह का लग्न चलता है. जिसको लेकर लोग उत्साहित रहते हैं. बड़े स्तर पर मार्किट में पैसा आता है. इससे बड़े स्तर पर जुड़ें लोग इस बार पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं. पढ़िए पोलटॉक की ये ख़ास रिपोर्ट.

जौनपुर में कोई परेशानी न आये इसके लिये 5 साल की सांसद निधि देने को तैयार : MP श्याम सिंह यादव

मैरिज हाल पर बड़ा असर, बड़ी का असर

सभी शहरों में बड़ी संख्या में मरीज हाल खुले हैं. जहां पर शादियों के दिनों में बड़ी संख्या में भीड़ होती है. एक अनुमान के मुताबिक़ पूरे देश में कम से कम 25 लाख मैरिज हाल हैं. जहां पर शादी और जन्मदिन पार्टी मनाई जाती रही है. वहां से लाखों लोगों का सीधा जुड़ाव रहता है. एक मैरिजहाल संचालक ने बताया कि 5 अप्रैल से लग्न शुरू है. लेकिन 14 अप्रैल तक कई शादी टल गई है. और अभी आगे भी कोई उम्मीद नहीं है. जो लोग हमेशा मरीज हाल में काम करते हैं उन्हें रखना और खिलाना भी पड़ रहा है और काम ठप्प हो गया है. वहीँ कुछ लोग ऐसे भी है जो अप्रैल और मई की शादी के डेट ताल रहे हैं. वो ठण्ड के महीने में करने की बात कह रहे हैं. लेकिन वो वहीँ ग्राहक हुए जो अभी के हैं. इसका मतलब ये 50 दिन पुरे बर्बाद हो जायेगा. एक छोटे से भी मैरिज हाल वाले को कम से कम लाखों का नुकसान होगा.

कोरोना महामारी में सरकार के हर सकारात्मक कार्य के साथ मजबूती से खड़ी है बसपा : सांसद रितेश पांडेय

सब्जी, मिठाई, हलवाई, टेंट, गाडी वाले बुरी तरह प्रभावित

शादी विवाह के दिनों में जैसे अप्रैल से जून तक सब्जी वाला, मिठाई वाला, हलवाई, टेंट, गाड़ी वाले बुरी तरह से हुए प्रभावित. इनका व्यवसाय पूरी तरह से शादी के दिनों में चलता है. ज्यादातर ये ग्रामीण इलाके में रहते हैं. मगर इस बार इनका व्यवसाय प्रभावित् हुआ है. ये हमेशा बढ़िया कमाई कर लेते थे. जिससे इनका जीवन और परिवार खर्च चल जाता था. मगर अब ये पूरी तरह से बंद है. और इनकी उमीदों पर पानी फिर गया है.

…तो क्या अमेरिका के ये तीन बड़े शहर अप्रैल में हो जायेंगे ख़त्म ?

शादी कराने वालों को भी नुकसान 

हिन्दुओं की शादी कराने वाले पंडितों, मुस्लिमों में निकाह कराने वाले मौलवियों आदि के भी जीवन पर बड़ा असर पडेगा. चूँकि, मदिंर , मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे बंद हैं इसलिए वहां भी शादी नहीं हो सकती है. और मैरिज हाल भी बंद है.

चीन में आज फिर मिले कोरोना के 43 केस, एक की हुई मौत

इन सभी हालात को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि लाखों परिवारों के जीवन पर आर्थिक संकट आ चुका है. जिन्हें अब अब सरकार से ही कुछ उम्मीद है. मगर वो भी अभी दिखाई नहीं दे रहा है. यह भारत का एक महत्वपूर्ण सेक्टर है. जो बस इन्ही महीनों में चलता है.


Leave a Reply